Amethi Fm Center: यूपी में यहां नहीं निखर पा रहा युवाओं का टैलेंट, रिले सेंटर बनकर रह गया एफएम केंद्र

# ## UP

(www.arya-tv.com)  यूपी के अमेठी में लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया एफएम सेंटर महज रिले केंद्र बनकर रह गया है. इस एफएम सेंटर पर स्टूडियो ना होने के कारण केंद्र में लोकल के कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं हो पा रहा है. तो वहीं युवाओं की प्रतिभा भी नहीं निखर पा रही है. अब ऐसे में युवा इस बात की चाह रख रहे हैं कि इस केंद्र पर स्टूडियो की शुरुआत की जाए. जिससे उनके प्रतिभाएं जन-जन तक पहुंच सके. फिलहाल केन्द्र के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है जैसे ही कुछ निर्देश मिलता है तुरंत यहां पर स्टूडियो की व्यवस्था की जाएगीं

दरासल जनपद अमेठी के गौरीगंज तहसील के रंजितवापुर गांव में आकाशवाणी का एफएम केंद्र बना है. 2019 से इसकी शुरुआत की गई थी और लाखों रुपए खर्च कर अत्याधुनिक ट्रांसमीटर लगाए गए थे जब यह एफएम सेंटर खुला था तो लोगों को काफी उम्मीदें थी कि यहां पर स्टूडियो भी खुलेगा और जन-जन तक हर कार्यक्रमों की बात रेडियो के इस केंद्र के माध्यम से पहुंच सकेगी, लेकिन गांव में बना एफएम सेंटर सिर्फ रिले केंद्र बनकर रह गया है. अब ऐसे में स्थानीय लोग भी एफएम सुनने में अपनी रुचि नहीं ले रहे हैं.