कल से दिल्ली में आयेगा तूफान मौसम के साथ होगी रनो की बारिश

Game

टीम इंडिया के खिलाड़ी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से खुश नजर आए. भारतीय टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों ने दिल्ली की पिच देखी और क्यूरेटर अंकित दत्ता के काम से खुश नजर आए.

आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य ने कहा, ‘टी-20 विकेटों पर ढेरों रन बनने चाहिए और जेटली स्टेडियम की पिच काफी अच्छी दिख रही है. पिच में ताजगी है और कोच रवि शास्त्री तथा पूरी टीम इससे खुश नजर आई.’ मौसम के बारे में पूछे जाने पर मैनेजमेंट के सदस्य ने कहा, ‘कुछ दिन पहले की तुलना में आज मौसम काफी अच्छा है. मैच चूंकी रात में होना है, लिहाजा कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए.’

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज कल यानी रविवार 3 नवंबर से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों को दूसरा टी-20 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा टी-20 10 नवंबर को नागपुर में खेलना है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-1 के ड्रॉ नतीजे से संतोष करना पड़ा था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मैच जीतना चाहेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का बांग्ला टाइगर्स टीम पर दबदबा रहा है.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें सभी मैच भारतीय टीम ने जीते हैं. भारत का बांग्लादेश के खिलाफ 100% जीत का रिकॉर्ड है. बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ आज तक कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाई है.