विदाई से पहले बरसेगा मॉनसून, 1 अक्टूबर से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

# ## Environment

(www.arya-tv.com)  मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है, लेकिन जाने से पहले मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश करके जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मॉनसून की वापसी शुरू हो गई है. मॉनसून अब जाता हुआ नजर आ रहा है. पूर्वानुमान पर नजर डाले तो मॉनसून जाने से पहले उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में हल्की बारिश करके जाएगा. इसके अलावा 30 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और तापमान में भी अब कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

एक सितंबर से मौसम करवट लेगा और गुलाबी ठंड का एहसास लोगों को होने लग जाएगा. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि तापमान सभी जिलों में गिरना शुरू हो गया है, लेकिन मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सबसे कम है. कहा जा सकता है कि मेरठ मंगलवार की रात सबसे ठंडा रहा.

इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.