(www.arya-tv.com) सोचिए आप मोहब्बत के शहर में दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत में शुमार ताज का दीदार करने के लिए आ रहे हैं और आपको एक ऐसा होटल मिल जाए, जिसके रूम से आपको संगमरमर से तराशा ताजमहल का दीदार हो जाए तो क्या ही कहने. जी हां आगरा में फतेहाबाद रोड पर यूरोप का सबसे बड़ा पहला ग्रुप और विश्व के छठवें नंबर बने एकॉर ग्रुप ने अब मोहब्बत के शहर में दस्तक दे दी है.
इस होटल की खासियत है कि आपको ताज का दीदार इस होटल के हर एक कमरे से होगा. साथ में पर्यटक बेहतरीन, लजीज और जायकेदार पकवानों का भी आनंद उठा सकेंगे. आगरा फतेहाबाद रोड पर पांच सितारा होटल ग्रांड मार्क्योर की ओपनिंग हो चुकी है. श्री श्रणाम रियल इस्टेट चैयरमैन लक्ष्मणदास गोयल ने फीता काटकर होटल की शुरुआत की. इस मौके पर कहा कि जल्दी ही हम आगरा में हर एक पर्यटक का विश्वास जीतने में कामयाब होंगे.
मेहमानों को हर सुविधा मुहैया कराना सबसे बड़ा लक्ष्य
होटल में तीन रेस्टोरेंट के साथ ही एक कैफे भी बनाया गया है. इन सभी रेस्टोरेंट में मेहमान अलग अलग देशों के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात का खासा ख्याल रखा गया है. होटल के रूफटॉप और कमरों से मेहमान ताज महल का दीदार भी कर सकेंगे.एकॉर ग्रुप के 110 देशों में लगभग 5400 से अधिक होटल है. देश में इस ग्रुप के 58 होटल पहले से ही मौजूद है. एकॉर ग्रुप के 40 से ज्यादा ब्रांड है.जिसमे मुख्य रूप से रैफल्स, सॉफिटल्स, फेयरमॉन्ट, पुलमैन, ग्रांड मार्क्योर, नोवोटेल, एलबीस के अलावा अन्य ब्रांड है.
होटल के हर एक कमरे से कर सकेंगे ताज का दीदार
होटल के जनरल मैनेजर विवेक महाजन ने कहा कि ग्रांड मार्क्योर अपनी सर्विस की वजह से जाना जाता है. पर्यटन नगरी आगरा में अब होटल पर्यटकों के लिए एक नई पहचान बनेगा. सबसे खास बात है कि आप अगर आगरा घूमने आ रहे हैं और अपने कमरे से ही ताजमहल का दीदार करना चाहते हैं तो टॉप फ्लोर के हर एक कमरे से आपको ताज का दीदार होगा .इसके अलावा विदेशी मेहमानों का खास ख्याल रखा जाएगा. 6 हज़ार से 8 हज़ार रूपए में आप इस होटल में रूम बुकिंग करवा सकते हैं. बुकिंग के लिए आप होटल की साइट पर भी जाकर होटल बुक कर सकते हैं.