राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के 10 ठिकानों पर एक साथ छापामारी से मचा हड़कंप

## National

(www.arya-tv.com)  बच्चों के निवालों में घोटाला करने वालों पर ईडी ने राजस्थान में अपना शिकंज कर दिया है. ईडी ने इस मामले को लेकर आज राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के दस ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. ईडी ने यह कार्रवाई मिड डे मिल में घोटाले को लेकर की है. इसको लेकर ईडी ने सूबे के गृह राज्यमंत्री यादव के जयपुर, बहरोड़ और विराटनगर सहित 10 ठिकानों पर दबिश दी है. बताया जा रहा है कि ईडी घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है. ईडी की कार्रवाई सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है.