यूपी रोडवेज की बसों में सफर होगा और सुरक्षित, परेशानी होने पर तुरंत मिलेगी मदद

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्‍तर प्रदेश परिवहन की बसों में सफर करना पहले से अधिक सुरक्षित होगा. यात्रियों को परेशानी होने पर तुरंत मदद मिलेगी. गाजियाबाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत आने वाली 283 बसों पर जल्‍द ही नई सुविधा शुरू हो जाएगी.

गाजियाबाद क्षेत्रीय परिवहन कार्याल के तहत 674 बसों का संचालन होता है. इसमें गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर जिले के सात डिपो शामिल हैं. बसों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्रता, चालक व परिचालकों की मनमानी जैसे मामले आते रहते हैं. यात्रियों की शिकायत समय रहते पुलिस व अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती है.

इसी को ध्‍यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की पांच साल से कम पुरानी 283 बसों में पैनिक बटन व व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जाने की तैयारी है. पैनिक बटन को परिवहन निगम के कंट्रोल रूम व डायल 112 से जोड़ा जाएगा. इससे महिलाओं के साथ पुरुष यात्रियों को भी आपातकाल की स्थिति में तत्काल मदद मिलेगी.