सलमान खान नहीं, ये शख्स होता ब्लॉकबस्टर का हीरो, ठुकराई फिल्म

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान से पहले इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में फोटो में नजर आ रहा बच्चा लिए बैठा ये एक्टर नजर आने वाला था. आपने पहचाना क्या.शायद ये जानने के बाद आपको भी हैरानी हो कि 1989 की बड़ी हिट ‘मैंने प्यार किया में ऑडिशन देने के लिए पहले इस शख्स को ही बुलाया गया था और वह सलमान खान की जगह भी भाग्यश्री संग रोमांस करते नजर आ सकते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह इस फिल्म से बाहर हो गए. हालांकि बाद में उन्होंने साइड रोल करना शुरू कर दिया था. आज ये शख्स एक्टर होने के साथ-साथ गीतकार और शायर भी है. एक्टिंग के साथ इस शख्स के गानों को भी लोग खूब पसंद करते हैं. अगर अब भी आप पहचान नहीं पा रहे हैं हम बताते हैं कि ये टैलेंटेड एक्टर कौन हैं.

फोटो में नजर आ रहे ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके पीयूष मिश्रा है. ये तस्वीर काफी पुरानी हैं. जिसमें वह एक यंग ब्वॉय के लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर को देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल है. लेकिन फोटो में नजर आ रहे ये बॉलीवुड एक्टर, शायर और गीतकार पीयूष मिश्रा है, जो इस तस्वीर में काफी मासूम लग रहे हैं