(www.arya-tv.com) गोरखपुर में मंगलवार की शाम एक महिला स्नेचर ने साथी यात्री की चेन खोल ली। शक होने पर महिला यात्री ने रिक्शा रुकवाकर चेक किया तो मामला पकड़ में आया।
दरअसल, गोलघर काली मंदिर के पास रहने वाली संगीता चौरसिया सोमवार की दोपहर ई-रिक्शा से जिला अस्पताल जा रही थी। रास्ते में टाउन हॉल चौराहे के पास एक महिला भी बगल की सीट पर आकर बैठ गयी। संगीता का आरोप है कि नगर निगम गेट के पास उस महिला ने उसकी चेन चुरा ली। शक होने पर जब उसने रिक्शा रुकवाकर चेक किया तो महिला स्नेचर के पास से चेन बरामद हुई।
संगीता ने राहगीरों की मदद से पकड़ उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी महिला स्नेचर की पहचान उरुवा के बधुआरी की रहने वाली किरण के रूप में हुई। कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पहले भी कर चुकी है चोरी और मारपीट की घटनाएं
कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी महिला स्नेचर किरण पहले भी स्नेचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। वह फरवरी 2022 में चोरी करते हुए पकड़ी गई थी। तो वहीं वर्ष 2020 में मारपीट की घटना में भी शामिल रह चुकी है। उरुवा थाने के बधुआरी की रहने वाली किरण एक बार पहले भी जेल जा चुकी है।