8 दिन में 5 लूट, 5000 CCTV खंगालने पर भी नहीं मिले लुटेरे, रेपिस्ट भाजपा नेता को बचाती रही पुलिस

# ## UP

(www.arya-tv.com) “उत्तर प्रदेश में कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने की इजाजत किसी को नहीं है…। बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की या कानून व्यवस्था को तोड़ा तो अगले चौराहे पर अपराधियों का इंतजार यमराज करते मिलेंगे…।” प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का यह बयान आजकल बहुत प्रभावशाली और चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेकिन यूपी के अपराधी इस बयान से भी आगे निकल गए हैं..वे न सिर्फ पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं, बल्कि वारदात को अंजाम देकर एक चौराहा तो दूर पूरा शहर पार कर निकले जा रहे हैं। हालात यह हैं कि दिनदहाड़े हो रही लूट के आरोपी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे। वहीं रेपिस्टों को पुलिस की शरण मिल रही है।इन घटनाओं के अपराधी पकड़ लिए जाते…अगर अगले चौराहे पर अपराधियों को यमराज मिल गए होते। इसके साथ ही बेटियों की इज्जत बचाने को लेकर बड़ा सवाल ये भी है “जब पुलिस ही रेपिस्टों को शरण देगी, तो बेटियां कहां जाएंगी…?”

 हत्या कर कैश वैन का बक्सा लेकर फरार हो गए बदमाश
यहां बैंक के बाहर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर कैश वैन का बक्सा लेकर फरार हो गए थे। जिसमें 40 लाख रुपए थे। बदमाशों की फायरिंग में 2 लोग घायल भी हुए थे। घटना के बाद पुलिस के साथ ही एसपी अभिनंदन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। ये वारदात कटरा कोतवाली क्षेत्र के बदली कटरा में हुई।

हत्या और लूटपाट की ये पूरी वारदात दोपहर करीब 12:45 बजे की थी। बैंक के सामने लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई थी। जिसमें 4 बदमाश हेलमेट लगाए नजर आ रहे थे। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब एक्सिस बैंक की गाड़ी बैंक में कैश डिपॉजिट करने आई थी।

वैन के पास एक बदमाश पहले से ही टहल रहा था। बाकी 3 बदमाश बैंक से थोड़ी दूरी पर रेकी कर रहे थे। यानी इस लूट की प्लानिंग कई दिन से चल रही थी। शहर के बीच बैंक जैसे सेंसिटिव एरिया के पास पुलिस की सुरक्षा थी ही नहीं। यहां बदमाश पूरा शहर पार कर निकल गए।

हवा में हाथ मारती पुलिस: 5000 से ज्यादा CCTV खंगालने का दावा
लूट की इस घटना को 8 दिन बीत चुके हैं। पुलिस का दावा है कि इसके खुलासे के लिए अभी तक 5 हजार से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए जा चुके हैं। मिर्जापुर के अलावा बनारस, भदोही, जौनपुर, सोनभद्र और गाजीपुर के CCTV भी खंगाले गए हैं। 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस घटना के आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस बस पूछताछ ही कर रही है।

बेटियों की इज्जत जैसे मामलों में सौदेबाजी करते हैं…

सिपाही आबिद ने भाजपा नेता के मददगार गुड्डू शाह के साथ मिलकर पीड़िता तक पैसे पहुंचाए थे। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही आबिद अली और मददगार गुड्डू शाह को भी जेल भेजा गया।

अब बड़ी बात यही है कि महकमे में ऐसे कई आस्तीन के सांप हैं, जो बेटियों की इज्जत जैसे मामलों में सौदेबाजी करते रहते हैं। जब तक इनकी नौकरी जाने का खतरा नहीं होगा  महकमे में ऐसे सांप बढ़ते ही रहेंगे।