ICICI बैंक का कनेक्शन कटने पर 3 अफसर सस्पेंड:घूस मांगने वाले 3 लाइनमैनों पर दर्ज हुई FIR

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)   गोरखपुर में बिजली विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। ICICI बैंक में नया कनेक्शन जोड़ने पर बिजली कर्मियों को मनमाना घूस नहीं मिला तो उन्होंने दोबारा कनेक्शन ही काट दिया। बैंक कर्मियों ने कनेक्शन काटते हुए उनका वीडियो बना लिया और अधिकारियों को भेज दिया। इतना ही नहीं, यह मामला गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक के संज्ञान में भी आ गया। जिसका खामियाजा अभियंताओं को भुगतना पड़ा।

मामले में पहले SDO और JE की तहरीर पर तीनों आरोपी लाइनमैनों पर केस दर्ज हुआ। शाम तक एमडी पूर्वांचल ने पूरे मामले में मोहद्दीपुर खंड के अधिशासी अभियंता वीके चौधरी, SDO नीरज दूबे और अवर अभियंता वीरेंद्र को पर्यवेक्षणीय काम में लापरवाही पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा अधीक्षण अभियंंता शहरी लोकेंद्र बहादुर सिंह को चेतावनी देते हुए आरोप पत्र जारी किया गया है। इस कार्रवाई से बिजली निगम में हड़कंप मच गया है।

15 KV बिजली कनेक्शन के लिए किया था आवेदन
दरअसल, मोहद्दीपुर में ICICI बैंक की नई शाखा खुली है। बैंक प्रबंधन की तरफ से वेंडर कबीर खान ने 15 किलोवाट के बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था। जांच-पड़ताल के बाद क्षेत्र के SDO और JE ने अपनी रिपोर्ट लगाकर नगरीय वितरण खंड तृतीय के एक्सईएन कार्यालय भेज दी। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद बैंक ने 29 अगस्त को कनेक्शन फीस के मद में 20,848 रुपये जमा कर दिए। उसके बाद बैंक शाखा के जिम्मेदार कनेक्शन और मीटर लगने का इंतजार करने लगे।

वेंडर ने भेज दिया वापस
वेंडर कबीर खान ने बताया, रुपये जमा करने के बाद भी कनेक्शन जोड़ने में विलंब हो रहा था। अभियंताओं से जाकर कनेक्शन फीस, मीटर फीस और अन्य दस्तावेजों को दिखाकर कनेक्शन लगाने के लिए अनुरोध किया गया। अभियंताओं की सलाह पर बैंक के वेंडर ने सीधे परीक्षण खंड उपखंडीय कार्यालय में संपर्क कर मीटर लगाने की बात कही।

मनमाना पैसा नहीं मिला तो काट दिया कनेक्शन
परीक्षण खंड का निजी कर्मचारी 14 सितंबर की शाम 5 बजे मीटर लगाने पहुंचा। उसने मीटर की टेस्टिंग करवाने के बाद परिसर में ही मीटर टांग दिया। इसके बाद बिजली विभाग की ओर से आए लाइनमैन ने बिजली के खंभे से पहले लाइन जोड़ दी और सुविधा शुल्क की मांग की। उसे सुविधा शुल्क दे दिया गया लेकिन उसकी मांग ज्यादा थी। मनमाना सुविधा शुल्क नहीं मिलने पर उसन दोबारा कनेक्शन को काट दिया।

वीडियो सामने आने पर हुई कार्रवाई
कनेक्शन काटने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। मामले काे संज्ञान में लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के एमडी ने रविवार को ही देर शाम मोहद्दीपुर उपकेंद्र के एक्सईन, SDO और JE को निलंबित कर दिया। जबकि, तीनों लाइनमैन रामानंद, बालकृष्ण और वेद प्रकाश पांडेय के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

जुलाई में आवेदन किया, सितंबर में कनेक्शन लगा
बैंक के कनेक्शन में पहले दिन से ही नियमों की अनदेखी की गई। 11 जुलाई 2023 को बैंक की तरफ से आवेदन किया गया था। इसी बीच कनेक्शन को लेकर एक सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता मोहद्दीपुर को फोन कर कनेक्शन शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। एक्सईन की तरफ से जेई को फोन कर तकनीकी भौतिकी परीक्षण जारी करने के लिए कहा। जेई की तरफ से 18 तारीख को रिपोर्ट दे दी गई।

रिपोर्ट में लिखा था कि बिजली के खंभे से कनेक्शन दिया जा सकता है। अधिभारित फीडर नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद 29 अगस्त को बैंक की तरफ से कनेक्शन धनराशि स्वीकृत की गई। धन जमा करने के 13 दिन बाद कनेक्शन का अनुबंध किया गया। 14 सितंबर को मीटर का इंडेंड काटकर कनेक्शन स्वीकृत किया गया। कनेक्शन की इसी प्रक्रिया में अगर अभियंताओं ने तत्परता दिखाई होती तो शायद इतनी बड़ी कार्रवाई की जद में नहीं आते।