(www.arya-tv.com) अयोध्या में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों का शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पहला मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के राजावोध के पुरवा का है। 24 वर्षीय संतोष कुमार ने रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्महत्या की है। अभी 6 माह पूर्व ही युवक की शादी हुई थी। पत्नी एक सप्ताह पहले मायके गई थी। पिता श्रीराम ने बताया कि किसी से कोई विवाद नहीं था। संतोष बिल्ंडिग का काम करता था, रविवार शाम को विश्वकर्मा पूजा के दौरान बहुत खुश नजर आ रहा था। परिजन घटना के बाद स्तब् है। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि संतोष ने आखिर खुदकुशी क्यों की।
दूसरी घटना में थाना रौनाही की मीरपुर कांटा गांव के बाहर पेड़ से लटका अधेड़ का शव लटका हुआ मिला। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों के आत्महत्या के सही कारणों का पता चलतेगा। हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से हत्या को लेकर कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।