सारा से ब्रेकअप होते ही इस अभिनेत्री के साथ डिनर पर निकले कार्तिक आर्यन

Fashion/ Entertainment

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। 30 अक्टूबर को अनन्या पांडे 21 साल की हो गई हैं।
अनन्या पांडे अपने जन्मदिन पर कार्तिक आर्यन के साथ डिनर पर निकलीं हालांकि दोनों अलग-अलग स्पॉट हुए। कार में बैठीं अनन्या पांडे फोन में बिजी दिखीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी थी।
कार्तिक आर्यन के लुक्स की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की चेक शर्ट पहनी हुई थी। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे साथ में फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ कर रहे हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं।
कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें सारा अली खान के साथ लंबे समय से चल रही हैं। हालांकि कार्तिक आर्यन का नाम अनन्या पांडे के साथ भी जुड़ता रहा है। अब जब फिर से दोनों को डिनर पर देखा गया तो गॉसिप के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इससे पहले अनन्या पांडे के फैंस ने भी उनके लिए खास इंतजाम किए थे। अनन्या ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर केक काटा। फैंस को निराश नहीं करते हुए अनन्या ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।