2 अक्टूबर तक लगेगा आयुष्मान मेला, 5 लाख तक का मिलेगा फ्री इलाज

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में आयुष्मान भवः अभियान का आगाज हुआ । पहले दिन 19 सीएचसी पर लगने वाले आयुष्मान मेले का में स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। CMO डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि अभियान के पहले सेशन में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान और अंगदान के संकल्प का कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा।

इसके बाद दूसरे घटक में आयुष्मान आपके द्वार के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स और जनप्रतिनिधियों के कोऑर्डिनेशन से आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाया जाएगा। जिससे प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के इलाज की सुविधा अधिकृत अस्पताल में भर्ती होने के बाद मिल सके।

19 CHC पर बनेगा आयुष्मान कार्ड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले की 19 CHC पर  2 अक्टूबर तक आयुष्मान मेला मेला लगाया जाएगा। इसमें सीएचसी बेलघाट, हरनही, बांसगांव, गगहा, कैम्पियरगंज, जंगल कौड़िया, बरही, अराव जगदीश, चरगांवा, शिवपुर, सिंघोरिया, पाली, सहजनवां, भटहट, पिपरौली, पिपराईच, चौरीचौरा, बड़हलगंज और गोला CHC शामिल है। रविवार को होने वाले मेले में एक चक्र के तहत स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जन, नेत्र और ईएनटी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की सेवाएं मिलेंगी। सभी CHC पर आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।

प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगेगा कैम्प

सीएमओ ने बताया कि अभियान के थर्ड सेशन में लगने वाले आयुष्मान मेलों का स्वास्थ्य और पोषण के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसमें शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैम्प लगाए जाएंगे। पहले शनिवार को हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, मुंह, स्तन, गर्भाशय और जीभ के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं दूसरे शनिवार को टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ और फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ ही उनका इलाज होगा। तीसरे शनिवार को गर्भावस्था जांच, नियमित टीकाकरण व पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी। चौथे शनिवार को आई चेकअप के लिए लोगों के घरों के पास ही कैम्प लगाए जाएंगे।

पाचवें सेशन में आयुष्मान गांव और आयुष्मान वार्ड घोषित होगा

उन्होंने बताया कि अभियान के चौथे घटक के तौर पर दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन होगा, जिसमें स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के साथ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। यह आयोजन गांव और वार्ड स्तर पर होंगे। अभियान के पांचवे घटक के तौर पर छह बिंदुओं में 100 प्रतिशत सूचकांक वाले गांव या वार्ड को आयुष्मान गांव और आयुष्मान वार्ड घोषित किया जाएगा। इन बिंदुओं में मार्च 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जेनरेशन, 3 या इससे अधिक उम्र के लोगों का गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, प्रति हजार जनसंख्या पर एक वर्ष में कम से कम 30 लोगों की टीबी जांच और टीबी के सफल इलाज का रिजल्ट 85 फीसदी से अधिक होना शामिल हैं।