वाराणसी की गणेश प्रतिमा की कई राज्यों में डिमांड:कोलकाता पैटर्न पर तैयार हो रही मूर्तियां

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  गणेश चतुर्थी को लेकर वाराणसी में भी भव्य रूप से तैयारी शुरू हो गई है। एक तरफ भक्त भगवान श्री गणेश को अपने घर लाने के लिए उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर बाजार में भी भगवान श्री गणेश की आकर्षक मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी पर हर साल लोग अपने घर गजानन को लेकर के आते हैं और घर में पधारने से लेकर विसर्जन तक उनकी रोज पूजा आरती होती है।

काशी में मूर्तिकार कोलकाता के पैटर्न की मूर्तियां बना रहे हैं। इन मूर्तियों की डिमांड यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश समेत देश के अलग अलग राज्यों से आ रही हैं। मिट्टी के अलावा प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणपति बप्पा की इन खूबसूरत मूर्तियों के कीमत की शुरुआत महज 60 रुपये से शुरू होगा 6 हजार तक मिल रही हैं।

देश के विभिन्न कोनों से आती है डिमांड

वाराणसी में मूर्तिकार रवि कुमार प्रजापति ने बताया कि गणपति उत्सव को लेकर इस बार 60 अलग अलग डिजाइन में छोटी-बड़ी गणपति बप्पा की मूर्तियां तैयार की गई हैं, जिनकी डिमांड वाराणसी के अलावा जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, रायबरेली, गोरखपुर समेत बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से आ रही हैं। इनमें गणपति बप्पा के विभिन्न अवतार के अलावा मूसक पर बिराजे गणपति बप्पा की मूर्तियां लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं।