(www.arya-tv.com) लखनऊ में पिछले दिनों अचानक AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) के खातों से लाखों रुपए गायब होने की शिकायतें आ रही है। साइबर क्रिमिनल M आधार एप्लिकेशन से लोगों का बायो मैट्रिक चुराकर मिनटों में खाता साफ कर रहे हैं। इस तरह की साइबर ठगी में OTP न आने से लोगों की इसकी भनक भी नहीं लग रही है।
अचानक इस तरह के केस आने पर लखनऊ साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई और इनकी धरपकड़ के लिए विशेष टीम को लगाया गया है।
साइबर ठग इस तरह से कर रह रहे है ठगी
साइबर सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया, ” साइबर अपराधी लगातार अपना ट्रेंड बदलते रहते हैं। आजकल आधार कार्ड पेमेंट सिस्टम में सेंध मारी करके लोगों के खाते से रुपए निकाल रहे हैं। इसके लिए यह लोगों के मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर के माध्यम से सेव किए गए एम आधार कार्ड का डाटा हैक करते है।”
उन्होंने बताया, “इसके बाद आधार कार्ड धारक का बॉयोमैट्रिक कॉपी करके उसके खाते से पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं। इस प्रक्रिया में ओटीपी की भी जरूरत नहीं होती, इसलिए पीड़ित को जानकारी भी नहीं होती। पिछले दिनों इस तरह के करीब 10 से अधिक लोगों ने खाते से बिना ओटीपी के पैसे निकल जाने की शिकायत की है। इसके आधार पर एक टीम को केस वर्क आउट करने के लिए लगाया है।”
वहीं लोगों को किसी भी एप को डाउन लोड करने से पहले उसके विषय में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए। कोई भी अपने डॉक्यूमेंट ई-वालेट में डाउनलोड करने के बाद प्राइवेसी ऑप्शन का ध्यान रखना चाहिए।
साइबर ठगी की जानकारी होते ही पुलिस को दें सूचना
साइबर अपराध का शिकार होने की जानकारी होते ही 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत नोट करवा सकते हैं। https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर शिकायत करें। वहीं समय-समय पर अपने खाते को चेक करते रहें।