दो गोल जड़ लियोनेल मेसी ने तोड़ा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड

Game

स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की रियाल वालादोलिद पर 5-1 से जीत पर लियोनेल मेसी जमकर चमके। ला लिगा में मंगलवार को कप्तान लियोनल मेसी ने होमग्राउंड कैम्प नाऊ पर बेहतरीन दो गोल करने के साथ ही पुर्तगाल के धुरंधर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ दिया।
इस तरह मेसी ने अपने क्लब गोल की संख्या 608 पर पहुंचा दी जबकि रोनाल्डो अब 606 गोल के साथ दूसरे नंबर पर खिसक चुके हैं। मैच में दो गोल के अलावा लियोनेल मेसी ने दो गोल असिस्ट भी किए। मेसी ने पहला गोल 34वें और दूसरा गोल 75वें मिनट में किया। उन्होंने पहला गोल डायरेक्ट फ्री-किक से किया। उनके करियर का यह 50वां फ्री-किक गोल था। उन्होंने फ्री-किक से बार्सिलोना के लिए 44 और अर्जेंटीना के लिए 6 गोल किए हैं।

बार्सिलोना के लिए पहला गोल क्लेमेट लेंगलेट ने दूसरे मिनट में किया। इसके बाद 29वें मिनट में अर्थुरो विडाल ने मेसी के पास पर टीम का दूसरा गोल किया। मेसी ने 34वें मिनट में टीम का तीसरा और 75वें मिनट में चौथा गोल किया। स्ट्राइकर लुईस सुआरेज ने 77वें मिनट में मेसी के पास पर टीम का पांचवां गोल किया। वालादोलिद के लिए एकमात्र गोल किको ने 15वें मिनट में किया।

‘मेसी के पैर से निकलने वाले शॉट चमत्कारिक थे’
मैच के बाद बार्सिलोना के कोच एर्नेस्ते वेलवर्दे ने मेसी के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं पता उनके बारे में और क्या कहूं।’ वहीं, वालादोलिद के कोच माइकल ने मेसी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनके पैर से निकलने वाले शॉट चमत्कारिक थे। आप बस उन्हें देख कर ताली बजा सकते हैं और लुत्फ उठा सकते हैं।’