(www.arya-tv.com) बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में आज तड़के 60 साल के दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह बुजुर्ग का शव चारपाई पर खून से लटपथ हालत में मिला। जब बेटे अमजद ने पिता को जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं जागे, चादर भी खून से सनी थी।
वहीं चारपाई के नीचे भी खून पड़ा हुआ था। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। एसपी सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है।
गांव में चलते थे परचून की दुकान
धर्मपुर गांव निवासी जहूर मोहम्मद (60 साल )पुत्र कल्लू बक्श घर मे परचून की दुकान चलाते थे। बुधवार रात वह दुकान के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे। उनके चार बेटे हैं जिनमे 3 बाहर रहते हैं। एक बेटा अमजद गांव में ही रहता है। देररात में किसी समय उनके सिर पर धार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी।
सुबह घर में सो रहे बेटे अमजद ने सुबह नमाज के लिए उठाया तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर SP सिटी राहुल भाटी , सीओ तृतीय फोर्स के साथ पहुंचे।
रंजिश से किया इनकार
बेटे अमजद ने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। 5 साल जहूर की पत्नी की मौत हो चुकी है। 2 साल पहले जहूर ने दूसरी शादी की थी, दूसरी पत्नी निकाह के एक महीने बाद ही छोड़कर चली गई थी। बेटे ने एसपी सिटी को बताया कि हमारी कोई रंजिश नहीं है। ऐसे में पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।