नाम कटवा दूंगी…टीचर की धमकी के बाद छात्रा का सुसाइड

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) “मेरी बेटी तो बड़ी होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी। पढ़ने में बहुत होशियार थी, लेकिन स्कूल टीचर ने कॉल करके उसे इतना डांटा कि वह डर गई। मेरी सहमी हुई बेटी ने सुसाइड कर लिया। बेटी की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने मैडम की डांस करते वीडियो वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट कर दी थी। बेटी ने जो स्टेटस लगाया था, उसमें वह खुद थी और उसकी फ्रेंड्स भी थी। नहीं पता था कि एक छोटा सा वीडियो उसकी मौत का कारण बन जाएगा।”

ये कहते हुए छात्रा पलक की मां शिखा रोने लगीं। दरअसल, 8 सितंबर को राजापुर के सरकुलर रोड पर रहने वाली लवकुश जायसवाल की 17 साल की बेटी पलक ने फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। मां शिखा ने बताया कि बेटी की मौत के बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की कोशिश की। मगर, सुनवाई नहीं हुई। अब वह स्कूल परिसर में धरने पर बैठने की तैयारी कर रही हैं।

मैडम ने कहा था स्कूल से निकलवा देंगे तुम्हें’
शिखा ने बताया,”5 सितंबर को स्कूल में टीचर्स डे पर कार्यक्रम हुआ था। इसमें स्कूल की एक मैडम ने भी डांस किया था। इसमें स्कूल की छात्राएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम के वीडियो भी बने थे। वीडियो में मैडम भी डांस करते हुए दिख रही थीं। पलक स्कूल से घर लौटकर आई, तो उसने मेरे मोबाइल से वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया। इसमें इस वीडियो को पोस्ट कर दिया।

शिखा ने बताया, ”किसी दूसरी छात्रा के जरिए जब यह बात मैडम को पता चला, तो वह नाराज हो गईं। उन्होंने मुझे कॉल किया। वह नाराज होने लगीं। मैं उस समय दूसरे के घर काम करने गई थी। मैडम के कहने पर मैंने अपने मकान मालकिन का नंबर दे दिया, क्योंकि वह पलक से बात करना चाहती थीं।

मैडम ने मकान मालकिन के नंबर पर पलक से बात की। मुझे बाद में पता चला कि पलक को उन्होंने जमकर फटकारा। पलक ने मेरे घर पहुंचने के बाद मुझे इस बारे में बताया। मैडम ने पलक से कहा था कि मेरा वीडियो स्टेटस पर क्यों लगाया? तुम्हारा नाम हम कटवा कर स्कूल से बाहर करा देंगे।”

बहुत डर गई थी पलक, रोने लगी
उन्होंने बताया,”मैडम से बात करने के बाद पलक रोने लगी थी। शुक्रवार को वह स्कूल नहीं गई। दोपहर में छोटा भाई घर लौटा, तो कमरे का दरवाजा बंद था। धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। अंदर का मंजर देख वह चीखते हुए बाहर निकला तो पड़ोसी जुट गए।

कमरे में दुपट्टे के फंदे से पलक लटकी दिखी। खबर पाकर राजापुर चौकी की पुलिस आ गई। पलक की फंदे पर लटकने से मौत हो चुकी थी। कमरे में एक फिल्मी गाना भी बज रहा था। हम पलक को लेकर अस्पताल भी पहुंचे, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका।”