अमेरिका की टेक कंपनी एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स और को-फाउंडर स्टीव वोजानिएक ने कंप्यूटर एपल 1 (Apple-1) को बनाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल 1 कंप्यूटर ई-कॉमर्स साइट ईबे (eBay) पर ग्राहकों के लिए 1.75 मीलियन डॉलर (12.3 करोड़ रुपये) की कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध है।
महंगी कीमत में बिक चुका है स्टीव जॉब्स का कंप्यूटर
एपल 1 कंप्यूटर के मालिक के अनुसार, उनके पास यह डिवाइस सन 1978 से है। इस कंप्यूटर को अब भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एपल 1 से पहले के कंप्यूटर्स भी करोड़ों रुपये में बिक चुके हैं। वहीं, 2016 में एपल 1 के प्री-प्रोडक्शन वेरियंट को 8,15,000 डॉलर कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध किया गया था।
डिजिटल और मैन्युअल सिस्टम का सपोर्ट
स्टीव जॉब्स ने इस डिवाइस में मॉनिटर और एक वुडेन केस दिया था, जो इसको आकर्षक बनाते हैं। यूजर्स को इस कंप्यूटर में ऑरिजनल ओनल मैन्युअल की डिजिटल कॉपी, बेसिक मैन्युअल, कसेट इंटरफेस, बेसिक गेम्स, लैंग्वेज, लो ऐंड हाई मेमरी टेस्ट, 30वीं ऐनिवर्सरी विडियो और स्कीमैटिक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वुडेन केसिंग की वजह से है महंगा
कंप्यूटर को खरीदने वाले शख्स ने बताया है कि दुनिया में ऐसे छह कंप्यूटर मौजूद हैं, जिनमें खास बाइट शॉप kOA वुडन केस लगा है। साथ ही एपल 1 कंप्यूटर दूसरे डिवाइसेज की तुलना में बेहतर है। वहीं, इस कंप्यूटर की वुडेन केसिंग इसको कीमती बनाती है।
