प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहिम की समिति में शामिल अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर संकट में हैं। राज कुंद्रा पर मोस्ट वांटेड आंतकी दाउद इब्राहिम के करीबी रहे गैंगस्टर इकबाल मिर्जी से कारोबारी समझौते रखने का आरोप है। इसी सिलसिले में कुंद्रा बुधवार को मुंबई में प्रवर्तन महानिदेशालय (ईडी) में पूछताछ के लिए हाजिर हुए। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही शिल्पा शेट्टी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
कुंद्रा का इकबाल मिर्ची कनेक्शन भूसंपत्ति में सौदा करने वाली कंपनी आरकेडब्यू डेवलपर्स के कागजात की छानबीन के दौरान निकला है। इस कंपनी ने इसेशिंयल हॉस्पिटिलिटी नाम की एक कंपनी के साथ धन का लेन-देन किया जिसमें शिल्पा शेट्टी निदेशक हैं। आरकेडह्लू के निदेशक रंजीत बिंद्रा को प्रवर्तन महानिदेशालय की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मशहूर डेवलेपर धीरज वाधवान भी ईडी के निशाने पर और उनके खिलाफ भी जांच चल रही है। आरोप है कि कुंद्रा और बिंद्रा में मिलीभगत के चलते ही आरकेडब्लू डेवलेपर्स ने शिल्पा की कंपनी इंसेंशियल हॉस्पिटिलिटी में करोड़ो का निवेश किया और इसमें से एक बड़ी रकम शिल्पा की कंपनी को बिना ब्याज के कर्ज के तौर पर दी गई।
ईडी की जांच में ये भी पता चला है कि पैसों का ये लेन देन तमाम अलग अलग नामों वाली कंपनियों के जरिए किया गया और जिनमें कुंद्रा का भागीदारी जांच में सामने आई है। कुंद्रा अपने और अपनी पत्नी के खिलाफ लगे इस लेन देने के आरोपों से पहले भी एक बार इंकार कर चुके हैं और इस बारे में उन्होंने बाकायदा बयान भी जारी किया था। लेकिन, शिल्पा शेट्टी के हाल के दिनों में केंद्र सरकार में अपनी भागीदारी बढ़ाने की कोशिशों ने ये मामला फिर सुर्खियों में ला दिया है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही ईडी शिल्पा शेट्टी को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
