बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बाला की वजह से सुर्खियों में है। इस फिल्म में उनेक साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। आखिर ‘बाला’ के लिए गंजे कैसे हुए आयुष्मान, ‘काली’ कैसे हो गई भूमि पेडनेकर? जान लें अंदर की सच्चाई’..
दरअसल, आयुष्मान और भूमि को लुक के लिए बाला के मेकर्स को काफी मेहनत और रुपए खर्च करने पड़े हैं। फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना के गंजे लुक को स्कल कैप की मदद से बनाया गया जबकि भूमि के लुक के लिए मेकर्स ने अल्कोहल बेस्ड मेकअप का सहारा लिया। फिल्म में भूमि सांवले रंग की लड़की का किरदार कर रही हैं। उनकी इस सांवली त्वचा के लिए मेकअप आर्टिस्ट ने भूमि के चेहरे के साथ कई तरह के प्रयोग किए। उनके मेकअप में करीबन दो से ढाई घंटे का वक्त लगता था। कभी कभी मेकअप करवाते समय भूमि इतना बोर जो जाती थीं कि इस दौरान वह गाने सुनने लगती थीं। भूमिका के चेहरे को सांवला बनाने के लिए कलर से पेंट करने के बजाय एक अल्कोहल बेस्ड मेकअप तैयार किया गया। इसे भूमि के चेहरे पर धीरे-धीरे स्प्रे किया जाता था। यह सब टूथब्रश जैसे टूल से मेकअप पेस्ट को छिड़क-छिड़क कर किया जाता था। शूटिंग के दौरान बीच-बीच में उनके मेकअप की लेयरिंग की जाती थी। इस फिल्म में भूमि के मेकअप की जिम्मेदारी आर्टिस्ट प्रीति शील के हाथों में थी।
प्रीति शील ने ही ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार को राजकुमार बाला के गंजे अवतार में तैयार किया था। भूमि के लिए जहां मेकर्स ने अलग तरह के मेकअप की मदद ली वहीं आयुष्मान को गंजा लुक देने के लिए स्कल कैप का इस्तेमाल किया गया। गंजे का का लुक करने के लिए आयुष्मान सुबह चार बजे उठते थे और उनके इस लुक को बनाने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता था। वहीं फिल्म बाला के विवाद पर बात करते तो अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर ‘बाला’ की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। फिल्म ‘उजड़ा चमन ‘ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बाला की रिलीज रोकने की मांग की है।
अभिषेक पाठक का कहना है कि उनकी फिल्म कन्नड़ फिल्म ‘ओंडू मोट्टेया काठे’ का रीमेक है और फिल्म से जुड़े सभी अधिकार उनके पास हैं, इसलिए बाला की रिलीज को रोका जाना चाहिए। फिल्म ‘उजड़ा चमन’ के मेकर्स ने फिल्म ‘बाला’ के मेकर्स पर कंटेंट चुराने का आरोप लगाया था, जिन्हें बाला के मेकर्स ने नकारते हुए फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 7 नवंबर कर दिया है। फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ यामी गौतम, सौरभ शुक्ला और सीमा पाहवा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
