मुरादाबाद से पानी छोड़े जाने के बाद रामगंगा नदी के किनारे बाढ़ का खतरा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में पिछले 3 दिन रुक-रुक कर बारिश हुई। आज सुबह से बारिश जैसा मौसम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक बरेली मे ऐसा ही मौसम रहेगा। आज दिन में कभी धूप खिलेगी तो कभी बादल छाए रहेंगे।

सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। पिछले तीन दिन में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आज हवा की स्पीड 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी।

उमस भरी गर्मी से मिली राहत

बरेली में एक सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक लगातार लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच रहा था, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहा।

लेकिन पिछले 3 दिन से रुक रुककर बारिश से मौसम ठंडा हो गया। सोमवार को दिन में कुछ समय के लिए तेज धूप निकली, लेकिन उसके बाद फिर बारिश शुरू हुई। 9 सितंबर से 12 सितंबर तक बरेली में रुक रुककर बारिश होती रही।

रामगंगा नदी के किनारे बाढ़ का खतरा

पहाड़ों पर बारिश के चलते रामगंगा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुरादाबाद जिले के कटघर से पानी छोड़े के बाद पिछले 4 दिन में रामगंगा नदी का जलस्तर 1.85 मीटर बढ़ा है। जिससे रामगंगा नदी के किनारे 20 से 25 गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। इन गांवों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।