(www.arya-tv.com) पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के उम्रकैद की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उसे अपील में चुनाैती दी गई थी जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली थी और उसी प्रकरण में आज 13 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की गई थी। वहीं दूसरी ओर वकीलों की हड़ताल भी जारी है। अब आज इस प्रकरण में सुनवाई होगी या टल जाएगी यह निर्णय कोर्ट की ओर से लिया जाना है। 10 अगस्त को न्यायमूर्ति डॉ. कौशल जयेंद्र ठाकर और न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा की खंडपीड ने 13 सितंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी।
जानिए क्या था पूरा मामला
कांग्रेसी नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। इसमें कांग्रेसी नेता की ओर से अजय राय ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसकी सुनवाई वाराणसी की विशेष कोर्ट (MP MLA कोर्ट) में चल रही थी। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तरफ से अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय बहस कर रहे थे। सुनवाई और साक्ष्य को देखते हुए वाराणसी की इस कोर्ट ने बीते 05 जून को मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड के लिए दोषी करार दिया था। इसके बाद मुख्तार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इस फैसले के खिलाफ मुख्तार के अधिवक्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी।