इस अभिनेता को मुस्लिम पड़ोसियों ने नहीं मनाने दी दिवाली

Fashion/ Entertainment

अभिनेता विश्व भानु ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि उसकी मुस्लिम सोसायटी ने उसके परिवार को उसके दरवाजे के बाहर रंगोली नहीं बनाने दी और साथ ही उसको दिवाली लाइट्स भी लगाने से रोका गया। ऐसे में इस मामले पर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक छोटी दिवाली यानी 26 अक्टूबर को भानु के मुस्लिम पड़ोसी ने उनसे शिकायत की दिवाली लाइट्स से उनकी बेटी को करंट लगा है। बातचीत के दौरान दोनों के बीच गहमागहमी हो गई। जिसके बाद सोसायटी के कुछ और लोग भी वहां आ गए। विवाद के अगले दिन भानु ने स्टेशन जाकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवा दी। इसके बाद जब पुलिस आई तो पूरा मामला साफ हुआ और पुलिस स्टेशन पर ही विवाद को बातों से सुलझाया गया। वहीं विवाद सुलझने के बाद भानु को एक और सोशल मीडिया पोस्ट करने के लिए कहा गया। ये पोस्ट दिवाली की शाम 6 बजे किया गया।
द क्विंट से बातचीत में भानु ने माना की पड़ोसी की बेटी को दिवाली लाइट्स के करंट लगा था और उसको लेकर बहस भी हुई थी। वहीं इस मामले पर भानु की पत्नी प्रियंका ने कहा कि जब विवाद हुआ तो कुछ और मुस्लिम भी वहां आ गए और उन्होंने कह कि तुम लोगों को दिवाली मनानी क्यों है। हालांकि पड़ोसियों का कहना है कि इस तरह की कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।

बातचीत में आगे भानु ने कहा कि वो नास्तिक है लेकिन उनकी पत्नी आस्तिक है। वहीं उनके बारे अक्सर जो खबरें सामने आती हैं इस पर भानु ने कहा कि मैं एक साम्यवादी हूं और बीजेपी और आरएसएस का खुला विरोध करता हूं। मैं भीड़ हिंसा के विरोध में हूं जो आज के वक्त में गाय के नाम पर हो रही है। इसके साथ ही जैसे में हिंदू फंडामेंटेलिस्म के खिलाफ हूं, वैसे ही मुस्लिम फंडामेंटेलिस्म के खिलाफ भी।

इसके आगे भानु कहते हैं कि मेरे हिंदू दोस्तों से ज्यादा मुस्लिम दोस्त हैं। चूंकि मैं मुस्लिमों का समर्थन करता हूं, इसलिए हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रोल होता हूं। इसके साथ ही मैं धर्मनिरपेक्षता की बात करता हूं। लेकिन कट्टर हिंदू दल मुझे ट्रोल करते हैं।’