6 साल में 150 फिल्में करने वाले हीरो जयन:स्टंट में हेलिकॉप्टर क्रैश से हुई मौत

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) 14 नवंबर 1980 को केरल के थिएटर्स में मलयाली सुपरस्टार जयन की फिल्म दीपम रिलीज हुई। फिल्म हाउसफुल चल रही थी। दो दिन हुए थे, 16 नवंबर को उन्हीं सिनेमाघरों में अचानक फिल्म रुक गई और स्क्रीन पर एक मैसेज आया- सुपरस्टार जयन नहीं रहे।

जिस सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए थिएटर खचाखच भरे थे, उसी की मौत की खबर से चीख-पुकार मच गई, खुशनुमा माहौल मातम में तब्दील हो गया। लोग रोते हुए सिनेमाघर छोड़कर निकल गए। कुछ डायहार्ड फैन ऐसे भी थे, जिन्होंने ये मानने से ही इनकार कर दिया कि जयन मर सकते हैं। वो फिल्म देखते रहे। उन्हें लगा अगर खबर सही है तो कल अखबार में आएगी ही।

हर कोई अगले दिन अखबार के इंतजार में था, जिससे ये खबर कन्फर्म हो। अगले दिन जैसे ही लोगों को फ्रंटपेज पर जयन की मौत की खबर मिली तो केरल के शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। संभवतः ऐसा मातम किसी राज्य ने आज तक नहीं देखा।

अपनी माचो पर्सनालिटी, दमदार डायलॉग और एक्शन से जयन ने मलयाली सिनेमा में वो मुकाम हासिल किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। वो नेवी की नौकरी छोड़कर फिल्मों में आए थे। लोग उन्हें पूजते थे लेकिन अफसोस कि स्टंट के लिए पहचाने जाने वाले जयन एक जिद से महज 41 साल की उम्र में दुनिया से रुख्सत हो गए।

फिल्म कोलिलक्कम के एक एक्शन सीन में हेलिकॉप्टर से लटकने के एक शॉट की शूटिंग के लिए उन्होंने डायरेक्टर द्वारा शॉट ओके किए जाने के बाद भी रीटेक की जिद की थी, लेकिन वो रीटेक उनकी जिंदगी का आखिरी स्टंट साबित हुआ। बैलेंस बिगड़ा और हेलिकॉप्टर क्रैश से जयन मारे गए।

जयन का स्टारडम कैसा था इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि जयन ने अपने 6 साल के करियर में 150 फिल्में कीं। आज भी कहा जाता है कि कभी रजनीकांत भी उस स्टारडम की बराबरी नहीं कर पाए।