(www.arya-tv.com) अयोध्या के एसएसपी राज करन नय्यर ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक के साथ ही कई दरोगा और चौकी प्रभारियों में भी फेरबदल किया गया है।
एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अनिल कुमार राय को नगर कोतवाली के निरीक्षक अपराध पद पर तैनात किया है। यहां तैनात निरीक्षक सर्वदमन को हटा दिया गया था। वही कुमारगंज थाने के चिलबिली चौकी प्रभारी उमेश कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी बारुन थाना इनायतनगर, चौकी प्रभारी सत्ती चौरा रौनाही उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव को प्रभारी चौकी चिलबिली थाना कुमारगंज बनाया है।
पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक हरिशंकर राय को चौकी प्रभारी रायगंज कोतवाली अयोध्या व अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी सत्ती चौरा रौनाही बनाया है। उधर पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक एसआई बख्त बहादुर सिंह को थाना बाबा बाजार, एसआई सुनील कुमार को थाना खंडासा,एसआई भगवंत सिंह को न्यायालय सम्मन सेल,एसआई जय सिंह को ऑपरेशन दृष्टि सेल,एसआई राजेंद्र कुमार अवस्थी को न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था, एसआई सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को कोर्ट मॉनिटरिंग सेल, एसआई आलोक कुमार यादव को थाना रौनाही, एसआई अश्वनी कुमार सिंह को थाना पटरंगा तथा कार्यालय उप 112 में तैनात एसआई ब्रह्म प्रकाश श्रीवास्तव को थाना बाबा बाजार, हैदरगंज थाने के एसएसआई विजय बहादुर पांडेय को थाना राम जन्मभूमि व रौनही थाने पर तैनात एसआई राजेश राम सरोज को कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल बनाया है।