(www.arya-tv.com) प्रयागराज के संगम तट पर 2025 में दुनिया का सबसे बड़ा मेला (महाकुंभ) आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से तैयारियां अभी से तेज हो गई हैं। इस महाकुंभ के पहले शहर के सभी मंदिरों को नया लुक दिया जाएगा। सभी मंदिरों का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी की ओर से यह सभी कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे। मेला अधिकारी (महाकुंभ-2025) विजय किरन आनंद ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि पूरी दुनिया से लोग संगम पर स्नान व दर्शन पूजन के लिए आएंगे। ऐसे में संगम और अक्षयवट के साथ शहर के अन्य सभी मंदिरों का कायाकल्प कराया जाएगा। अक्षयवट में कॉरिडोर का भी कार्य शीघ्र शुरू होगा।
27000 करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी
महाकुंभ के लिए अब तक राज्य सरकार ने 27000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी है। कई स्थाई कार्यों पर काम भी शुरू हो गया है, जबकि कई कार्यों के टेंडर जारी किए जा रहे हैं और जल्द ही काम शुरू करने के निर्देश मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से दिए गए हैं। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के मुताबिक महाकुंभ में की तैयारी में राजस्व, पुलिस, सिंचाई, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, बिजली, रेलवे, परिवहन निगम और सेना समेत 24 विभाग शामिल हैं। विभिन्न विभागों की ओर से शासन को महाकुंभ को लेकर प्रस्ताव भेजे गए थे जिसमें से 27000 करोड़ के प्रस्तावों को अब तक सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। कुंभ मेला अधिकारी के मुताबिक अगले एक महीने के अंदर सभी परियोजनाओं का काम शुरू कर दिया जाएगा। शहर की जो अस्थाई परियोजनाएं हैं, उसकी स्वीकृति की प्रक्रिया शासन में चल रही है।
महाकुंभ के पहले तैयार होंगे 17 आरओबी और आरयूबी
कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के मुताबिक महाकुंभ में रेलवे की ओर से भी व्यापक तैयारी की जानी है। रेलवे द्वारा 17 रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। उनके मुताबिक रेलवे के अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज निर्माण के लिए शासन ने समय सारणी तय कर दी थी। कुंभ मेला अधिकारी ने दावा किया है कि रेलवे के सभी आरओबी और आरयूबी तय समय में पूरे कर लिए जाएंगे। उनके मुताबिक दो परियोजनाएं अभी स्वीकृत नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी स्वीकृति मिल जाएगी। कुंभ मेला अधिकारी के मुताबिक रेलवे के साथ बेहतर समन्वय के साथ महाकुंभ की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि रेलवे के 17 अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनने के बाद यातायात बेहद सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसका फायदा महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी मिलेगा।
फ्लाई ओवर के लिए सेना से मिल गई एनओसी
विजय किरन आनंद ने बताया कि महाकुंभ में हवाई सेवा से आने वाले देश व विदेश के श्रद्धालु और पर्यटक एयरपोर्ट से संगम तक आसानी से पहुंच सकें इसके लिए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास एक फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है। जिसको लेकर भी सेना की एनओसी प्राप्त हो गई है।
एयरपोर्ट से फ्लाई ओवर को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नई अप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है। महाकुंभ के पहले पूरा कर लिया जाएगा। जिससे विश्व स्तरीय पर्यटकों और श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।
