(www.arya-tv.com) पीसीएस ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने कहा है, “शिकायत वापस लेना मेरा खुद का फैसला है। न तो किसी का दबाव है और न ही हमारे और ज्योति के बीच कोई ‘डील’ हुई है। सोशल मीडिया की खबरें झूठी और बेबुनियाद हैं। हम अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ज्योति मौर्या के साथ रहना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, 22 सितंबर को परिवार न्यायालय में सुनवाई है। इस मामले में भी हम यही हलफनामा लगाएंगे। हमने अभी अपनी ओर से विवाद को खत्म करने की पहल की है। ज्योति का रुख क्या है इस पर अभी कुछ भी उनकी ओर से साफ नहीं किया गया है।
शिकायत वापस लेने के बाद ज्योति से कोई बात नहीं हुई
आलोक मौर्या से दैनिक भास्कर ने फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को जांच कमेटी के सामने मुझे सुबूत पेश करने के लिए बुलाया गया था। मेरे पास ज्योति के खिलाफ ठोस सुबूत भी है पर इस झगड़े को मैं अपनी ओर से समाप्त करना चाहता हूं। जब आलोक से पूछा गया कि सोशल मीडिया में चल रहा है कि आपके और ज्योति के बीच शिकायत वापस लेने को लेकर बिग “डील” हुई है।
इस पर आलोक ने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है। ज्योति मौर्या के खिलाफ डायरी के पन्नों में दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत वायरल होने के बाद मेरी और ज्योति मौर्या की कोई बातचीत ही नहीं हुई है। शिकायत हमने की थी और शिकायत वापस लेना केवल और केवल मेरा फैसला है।
इसमें न तो किसी का कोई दबाव मेरे ऊपर था और न ही मेरे और ज्योति के बीच कोई डील हुई है। इस तरह की खबरें अफवाह और बेबुनियाद हैं। हमारी ज्योति मौर्या से कोई बात नहीं हुई। शिकायत वापस लेने के बाद भी न हमने उनको फोन किया और न ही उन्होंने।
22 को सुनवाई, बेटियों के भविष्य के लिए साथ रहना चाहता हूं
आलोक मौर्या ने बताया, 22 सितंबर को प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में ज्योति मौर्या द्वारा दायर की गई तलाक की अर्जी पर सुनवाई है। परिवार न्यायालय में मैं उपस्थित हूंगा। उन्होंने बताया, वह पहले भी कह चुके हैं कि बेटियों के भविष्य के लिए वह ज्योति मौर्या के साथ रहना चाहते हैं। फिर से अपनी जिंदगी पटरी पर लौटाना चाहते हैं।
हम 22 सितंबर को परिवार न्यायालय में उपस्थित होकर यही हलफनामा लगाएंगे। अब ज्योति मौर्या के ऊपर यह निर्भर करता है कि उनका रुख क्या होगा। अगर वह हमारे साथ अपनी बाकी बची जिंदगी नहीं बिताना चाहती हैं तो उन पर हमारा कोई वश और बंधन भी नहीं है। वह बालिग हैं और कोर्ट उनके निर्णय को भी सुनेगी। हम अपना काम कर रहे हैं। हमारा स्टैंड है कि हम बेटियों के भविष्य के खातिर एक बार फिर से ज्योति के साथ नई जिंदगी जीना चाहते हैं। अब गेंद ज्योति मौर्या के पाले में है।