प्रयागराज। प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में देर रात जुएं के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दूसरे की मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान,जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक़ कल पड़ोसियों से ही जुआं खेलने के दौरान मामूली विवाद हुआ था।
आज भी जुआ खेला जा रहा था तभी कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद पहले से तैयार पड़ोस के रहने वाले सात युवकों ने लाठी डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। चीखपुकार सुनकर घर से बाहर निकलकर बीच बचाव करने पर महिलाओं पर भी हमला बोला गया। इसमें एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। जबकि हमले में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
देर रात तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके घरों पर छापेमारी में जुट गई है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज सुजीत पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया यह एक दुर्घटना है इसमें एक घर की लड़ाई भाई बहनों से हो गई थी सभी लोग एक ही मोहल्ले में अलग—अलग घर में रहते थे और दोनों घर पासी समाज से जुड़े हुए हैं इसमें एक दल जो कि मोहन भारतीय का था उन्होंने आनन्द भारतीय की मां और जुनैद नामक व्यक्ति को राड और डंडे से मारा जुनैद की मृत्यु रात में और आनन्द ने आज सुबह अस्पताल में भर्ती के दौरान दम तोड़ दिया मोहन के दल के एक चौथाई लोग पकड़ लिए गए हैं मैं और डी आई जी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
