(www.arya-tv.com) अमेरिकी एक्टर डैनी मास्टरसन को दो महिलाओं का रेप करने के आरोप में 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। मास्टरसन पर 2003 में महिलाओं से रेप के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे।
बुधवार को लॉस एंजेलिस कोर्ट में हुई सुनवाई में जूरी ने एक्टर को दो मामलों में दोषी करार दिया है। हालांकि, तीसरे केस में जूरी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई।
तीन महिलाओं में से एक गर्लफ्रेंड भी रही
चर्च ऑफ साइंटोलॉजी की पूर्व सदस्य रहीं तीन महिलाओं ने एक्टर मास्टरसन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2001 से 2003 के बीच अपने हॉलीवुड हिल्स स्थित घर में उनका रेप किया था। इनमें से एक महिला लंबे समय तक एक्टर की गर्लफ्रेंड भी रही थी। उनके केस पर 7 दिनों तक विचार करने के बाद भी जूरी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची।
पीड़ित महिला बोलीं- ‘अब मैं तुम्हे माफ करती हूं’
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक जज चार्लेन ओल्मेडो ने एक्टर को सजा देने से पहले पीड़िताओं को अदालत में अपना स्टेटमेंट पढ़ने की अनुमति दी। इस मौके पर एक पीड़ित महिला ने कहा, ‘काश, मैंने और पहले इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट कर दी होती।’
वहीं दूसरी पीड़ित ने मास्टरसन से कहा, ‘मैं तुम्हें माफ करती हूं। अब मुझमें तुम्हारा पागलपन सहन करने की क्षमता नहीं है।’
पत्नी के किस करने पर इमोशनल हुए मास्टरसन
पूरी सुनवाई के दौरान मास्टरसन चुपचाप सब सुनते रहे। इसके बाद जज ने अपना बयान पढ़ते हुए कहा कि अधिकतम सजा की अनुमति दी जाती है। इतना सुनते ही कोर्ट में मौजूद मास्टरसन की पत्नी टूटकर रोने लगीं। एक्टर के कोर्ट रूम से बाहर निकलने से पहले उन्होंने उन्हें गुडबाय किस दिया।
कोर्ट में मौजूद लोगों की मानें तो पूरी सुनवाई के दौरान यह इकलौता ऐसा पल था जब मास्टरसन इमोशनल नजर आए।
हार्वी विंस्टीन के खिलाफ आवाज उठाने वालीं जेसिका भी सुनवाई में पहुंचीं
गुरुवार को हुई इस केस की सुनवाई के दौरान जेसिका बार्थ भी मौजूद रहीं। जेसिका, हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली महिला हैं। उनकी इस हिम्मत को देखते हुए ही कई और महिलाओं भी खुलकर हार्वी के खिलाफ सामने आई थीं।
तब टीवी शो में नजर आते थे मास्टरसन
साल 2001 से 2003 के बीच जब मास्टरसन ने यह क्राइम किए थे तब उनका टीवी शो ‘That 70s Show’ टेलीकास्ट हुआ करता था। यह अमेरिका के फेमस टीवी शोज में से एक था, जिसमें एश्टन कुचर और मिला कुनिस जैसे फेमस हॉलीवुड एक्टर्स भी नजर आए थे।
इस शो के अलावा डैनी ने ‘मेन एट वर्क’ और ‘द रैंच’ नाम के टीवी शोज भी किए। साल 2011 में डैनी ने बिजोउ फिलिप्स से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है।