गोरखपुर में वार्डन से परेशान स्टूडेंट हॉस्टल छोड़ भागा:स्टूडेंट से अश्लील हरकत करता था माउंट लिट्रा स्कूल का वार्डन

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर के एक स्कूल में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां माउंट लिट्रा स्कूल के हॉस्टल वार्डन पर 8वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इससे सहमा स्टूडेंट हॉस्टल से भाग निकला। स्टूडेंट के भागने की सूचना स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के साथ परिवार को दी।

अश्लील हरकत करता है हॉस्टल वार्डन
स्टूडेंट के हॉस्टल से बाहर जाने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई, परिजनों ने गोरखपुर रहने वाले रिश्तेदारों को भी यह बात बताई। इसी बीच एक रिश्तेदार को स्टूडेंट एयरफोर्स के पास स्थित पुलिया पर अकेले बैठा हुआ मिला। फिर उन्होंने इसकी जानकारी जगदीशपुर चौकी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट को बरामद कर लिया। हॉस्टल से भागने का कारण पूछने पर उसने जो बातें बताई उससे लोग सकते में आ गए। स्टूडेंट ने हॉस्टल वार्डन पर सीधे अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया।

पीड़ित छात्र के पिता कुशीनगर में भाजपा नेता हैं
दरअसल, कुशीनगर जिले के भाजपा नेता का बेटा यहां कुसम्ही के माउंट लिट्रा स्कूल में पढ़ता है। वह स्कूल के हास्टल में ही रहता है। मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट के हॉस्टल से भागने की सूचना दी। इस पर परिजन और स्कूल प्रबंधन , पुलिस के साथ छात्र की खोजबीन शुरू किए।

बेटे को कुशीनगर ले गए पिता
काफी खोजबीन के बाद एक रिश्तेदार ने बेटे के एयरफोर्स के पास पुलिया पर बैठे होने की सूचना दी। पूछताछ में उसने बताया कि वार्डन उसके साथ अश्लील हरकत करता है। इससे परेशान होकर वह हास्टल से भागा था। भाजपा नेता ने वार्डन पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी और बेटे को लेकर कुशीनगर चले गए।

पिता ने दी तहरीर
पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमे उन्होंने स्टूडेंट की बताई गई बातों को लिखते हुए कारवाई की मांग की है। जगदीशपुर चौकी प्रभारी रामानुज सिंह यादव ने कहा कि 24 घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया गया। पिता की शिकायत की जांच की जा रही है। स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट के आरोपों को गलत बताया है ।