(www.arya-tv.com) स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रतिबंधित वन्य जीव और पक्षियों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बड़ी संख्या में तोते, तीतर, बुलबुल, सुरखाब, उल्लू बरामद किया है।
बिहर, पश्चिम बंगाल, झारखंड तक होती है तस्करी
एसटीएफ ने इन्तजमाम पुत्र अनवार निवासी नुरुल्ला रोड रोशनबाग प्रयागराज, मोहम्मद वसीम पुत्र अरमान निवासी आसनसोल वर्धमान पश्चिम बंगाल, मोहम्द आसिफ निवासी रेलपार वर्धमान पश्चिम बंगाल को प्रयागराज के बांगड़ धर्मशाला कीडगंज के पास से गुरुवार को गिफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन सभी का एक सक्रिय गिरोह है जोकि यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तक प्रतिबंधित जीवों की तस्करी करता है। इस काम में उन्हें मोटा पैसा मिलता है।
100 से 500 रुपए में प्रयागराज से खरीदे गए तोते
गिरफ्तार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से 4 सितंबर को ट्रेन से प्रयागराज आया था। प्रयागराज में मस्तान मार्केट में गुलफाम से उसने 500 तोतों की सौदेबाजी की। 100 रुपए से 500 रुपए पर तोते उसने दाम लगाया था। इसके बाद यहीं से एक अर्टिगा कार बुक की गई। इन बरामद तोतों और पक्षियों को लेकर हम आसनसोल बश्चिम बंगाल जा रहे थे। तभी हमें बांगड़ धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया गया।
पांच पिजड़ों और प्लास्टिक के बैग में तोतों को ठूंस-ठूंसकर भरा था
मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम उस अर्टिगा कार का बांगड़ धर्मशाला के पास इंतजार करने लगी। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके थोड़ी देर बाद करीब एक बजे वह कार आई। तलाशी ली गई तो सभी चकित रह गए। 500 तोतों को पांच पिजड़ों में और प्लास्टिक बैग में ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । वन विभाग को सभी बरामद तोतों को सौंप दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 500 प्रतिबंधित ताेते, एक अर्टिगा कार, 3 मोबाइल, एक पैन कार्ड व 8500 रुपए बनामद हुए हैं।