ग्रीनपार्क की पिच पर बरसते हैं रन:मैच के दौरान कमेंटेटरों ने की तारीफ

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) ग्रीनपार्क स्टेडियम में पिछले 9 दिनों से यूपी T20 लीग के 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में हर रोज 150 से 200 के बीच स्कोर जा रहा है। इसको लेकर कमेंट्री बॉक्स पर बैठे भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज मनिंदर सिंह व विवेक राजदानी ने पिच को लेकर कई बार तारीफ की। उन्होंने अपनी कंट्री में कहा कि हर दिन दो मैच होने के बाद भी पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों को ही फायदा मिल रहा है।
ग्रीनपार्क की पिच में है मैच का पूरा मनोरंजन
मनिंदर सिंह ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच में मैच का पूरा मनोरंजन आप ले सकते हैं, जब स्कोर बड़ा होता है तो युवा क्रिकेटर भी उत्साहित होता है और वह उसी ढंग से अपने प्रदर्शन को भी बेहतर करने का प्रयास करता है। यदि रन रेट कम होगा तो मैच में मनोरंजन नहीं होता है। यहां पर काली मिट्टी से पिच क्यूरेटर ने पिच को तैयार किया है। बहुत सी जगह पर काली और लाल मिट्टी का मिश्रण से पिच तैयार की जाती है।

कलाबाजों के लिए यह पिच बहुत अच्छी है
मनिंदर सिंह ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी जरा सा भी टेक्निकल है तो वह इस पिच पर बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएगा। गेंदबाज अपनी उंगलियां का टेक्निकल प्रयोग करके विकेट निकाल सकता है तो वहीं, बल्लेबाज भी दिल और दिमाग से खेले तो एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है। कॉमेंटेटरों ने कहा कि स्वास्तिक चिकारा के पास अपनी एक टेक्निक है, उसकी बदौलत वह इतना बेहतर प्रदर्शन दिखा पा रहे हैं।

मनिंदर सिंह ने खिलाड़ियों को दिए टिप्स
मनिंदर सिंह जब पिच की रिपोर्ट करने के लिए ग्राउंड पर आते हैं तो वह अपने अंदर की जिज्ञासाओं को शांत नहीं कर पाते हैं। पिच रिपोर्ट देने से पहले वह गेंदबाजों को देखते हैं और फिर उन्हें टिप्स भी देते हैं। मनिंदर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी जो गलती कर रहे हैं, उनको अगर कुछ बताने से वह सीख सकते हैं तो उन्हें मैं टिप्स देता हूं, क्योंकि मेरे गुरु बिशन सिंह बेदी कहते थे कि ज्ञान जितना बांटोगे उतना ही बढ़ेगा।