(www.arya-tv.com) लक्ष्मीपत सिंघानिया हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) में बुधवार शाम पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि संस्थान ने 2 वर्ष पैरामेडिकल कोर्स में ऑपरेशन थियेटर, टेक्निशियन और कार्डियक टेक्निशियन के वर्ष 2021 बैच के प्रथम वर्ष का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया है। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई आगे बाधित हो रही है। संस्थान इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
80 छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर
प्रथम वर्ष के 80 छात्र छात्राओं का भविष्य रिजल्ट ना आने के कारण दांव पर लग गया है। सभी ने न्यू इमरजेंसी के बाहर धरना देकर बैठ गए। कहा कि गलती संस्थान की तो खामियाजा छात्र-छात्राएं क्यों भुगतें। संस्थान के निदेशक और नोडल अफसर जब तक लिखित में आश्वासन नहीं देते हैं तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
पहले पंजीकरण करने में भी किया था विलंब
छात्र-छात्राओं का आरोप है, पहले पंजीकरण करने में भी संस्थान ने काफी विलंब किया था, जिसके कारण छात्र छात्राओं को यह डर था कि कहीं प्रवेश मिलने में परेशानी न हो। रोजाना आठ से 12 घंटे ड्यूटी भी कराते हैं। प्रथम वर्ष की परीक्षा जून 2023 में कराई थी, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं आया है। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि बुधवार को लखनऊ जाकर पता किया तो कॉपी विलंब से भेजे जाने की बात बताई गई है। इसके चलते 25 सरकारी व निजी कॉलेज का परिणाम रोका गया है और संस्थान ने अपने स्तर से जल्दी का कोई प्रयास भी नहीं किया।
शुक्रवार तक दिया गया समय
धरना प्रदर्शन की बात सुनते ही संस्थान के निदेशक राकेश वर्मा और कोर्स के नोडल अधिकारी डॉ. ओमेश्वर पांडेय ने छात्राओं को शुक्रवार तक का समय दिया है। नाराज छात्राओं ने कहा कि जब अभी तक संस्थान ने कुछ नहीं किया तो दो दिन के अंदर क्या कर लेंगे। अब लिखित में ही आश्वासन माना जाएगा। पुलिस प्रशासन ने भी उन्होंने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे अपनी बात पर अड़े रहे।
