(www.arya-tv.com) गोरखपुर में भाजपा विधायक विपिन सिंह का तथाकथित ‘गंगाराम’ हाथी हर महीने जंगल में खड़े- खड़े दो लाख रुपए से अधिक का खाना खा रहा है। 7 महीने से यह हाथी कुस्मही जंगल के विनोद वन में रखा गया है। हालांकि, तमाम विवादों के बाद यह तय हुआ कि इसे गोरखपुर चिड़ियाघर में रखा जाएगा। लेकिन, 7 महीने बीत जाने के बाद भी प्राणी उद्यान में अब तक हाथी के लिए बाड़ा नहीं बन सका।
ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन बिना बजट के इस हाथी को 7 महीने से जंगल में खड़ा कर खिला रहा है। प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह का कहना है, हाथी के लिए चिड़ियाघर में बाड़ा बनवाया जा रहा है।
लेकिन, दबी जुबान से यहां के लोग बताते हैं कि प्राणी उद्यान के पास फिलहाल न ही बाड़ा बनवाने के लिए बजट है और न ही हाथी के भोजन की व्यवस्था करने के लिए। बावजूद इसके किसी तरह प्राणी उद्यान प्रशासन किसी 7 महीने से हाथी गंगाराम का पेट भर रहा है।
4 लोगों की जान ले चुका है गंगाराम
यह वही गंगाराम हाथी है, जो अपने महावत शब्बीर सहित चार लोगों की जान ले चुका है। 16 फरवरी 2023 को गोरखपुर के मोहम्मदपुर माफी गांव में गंगाराम हाथी भड़क गया था। हाथी को गांव में कलश यात्रा के लिए बुलाया गया था। वहां पर वह भीड़ को देखकर भड़क गया। उसने कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। जबकि, इससे पहले इसी हाथी ने 13 जनवरी, 2020 को अपने महावत शब्बीर (25) को पटक कर मार डाला था।
घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना के बाद आयोजन रद्द कर दिया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को काबू में कर लिया गया। उसे ट्रेंकुलाइजर गन से शॉट दिया गया। इसके बाद वह पकड़ में आया।
सीएम के निर्देश पर भी नहीं बन सका बाड़ा
इसके लिए गोरखपुर चिड़ियाघर में विशेष तौर पर बाड़े का निर्माण कराया जाएगा। जिस पर 16.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बाड़े के निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि का प्रस्ताव बनाकर राजकीय निर्माण निगम ने शासन को भेजा भी गया। इस पर स्वीकृति भी मिल गई। लेकिन, धनराशि अब तक आवंटित नहीं हुई। फिलहाल, चिड़ियाघर प्रशासन बिगड़ैल हाथी गंगाराम को मौजूदा समय विनोद वन में रखकर अपने पास से खिला रहा है।