बगदादी के बाद आईएसआईएस का उत्तराधिकारी अखिर कौन ?

# ## International

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) आतंकी संगठन के सरगना अबु अल बक्र बगदादी की मौत के बाद अब आईएसआईएस की कमान कौन संभालेगा यह सवाल हर कोई कर रहा है। इस सवाल का जवाब अब जल्द ही मिलने वाला है। आईएसआईएस का उत्तरसधिकारी चुन लिया गया है। बगदादी के बाद आतंक की खौफनाक आग को अब्दुल्ला कारदेश हवा देगा। अब्दुल्ला को आईएसआईएस की कमान सौंपने कि तैयारी हो रही है।

हालांकि बगदादी की मौत के बाद अब तक आईएसआईएस की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। अब्दुल्ला कारदेश आईएस में शामिल होने से पहले अलकायदा का धर्मगुरू था और अब्दुल्ला कारदेश को प्रोफेसर और डिस्ट्रायर के नाम से जाना जाता है। कारदेश सद्दाम की फौज में अधिकारी रह चुका है, साल 2003-04 में बगदादी के साथ जेल में भी रहा है।