(www.arya-tv.com) पिछले दिनों उत्तर-प्रदेश के बरेली शहर से खबर आई कि एक मानसिक रूप से कमजोर युवक के माथे पर किसी ने जय भोलेनाथ गोद दिया है। घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें युवक के माथे पर किसी नुकीली वस्तु से कुछ गुदा हुआ भी दिखाई दे रहा है। पीड़ित युवक का वीडियो सामने आने के बाद दावा किया गया कि मानसिक रूप से कमजोर इस युवक के माथे पर किसी हिंदू ने ‘जय भोलेनाथ’ गोद दिया है।
देखते ही देखते यह अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल होती गई। इसी क्रम में आप नेता राम गुप्ता का एक ट्वीट भी सामने आया। जिसमें घटना से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए राम गुप्ता लिखते हैं, अगर यही सनातन धर्म की पहचान है तो इसे तत्काल दफना देना ही उचित होगा मनुष्यता के जीवनोत्थान हेतु। युवक के माथे पर जय भोलेनाथ मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ने ही लिखा था। खबर के अनुसार, बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद मोहल्ले में मोहम्मद शादाब बिजली विभाग में संविदा पर कर्मचारी है। शादाब के मकान में एक मुस्लिम परिवार किराए पर रहता है। जहां किराएदार परिवार का बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। आरोप है कि मकान मालिक व विद्युत कर्मचारी शादाब ने मानसिक रूप से कमजोर युवक दानिश के माथे पर किसी नुकीले औजार से हिंदू समुदाय का नारा जय भोलनाथ गोद दिया था।