UP T20: कानपुर सुपरस्टार Vs गोरखपुर लायंस:गोरखपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

# ## Game

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश में पहली बार हो रही यूपी T20 मुकाबला के छठवें दिन सोमवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपर स्टार के मध्य शुरू हो चुका है।वहीं, शाम को काशी रुद्राश व लखनऊ फाल्कंस के बीच भिड़ंत होगी। गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले कानपुर सुपर स्टार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

कानपुर को चार मैचों में एक में मिली जीत
कानपुर सुपरस्टार की टीम में समीर रिजवी, अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल है, लेकिन अभी तक कानपुर की टीम चार मैचों में मात्र एक मैच में जीत दर्ज कर पाई है। पहले मुकाबले में कानपुर को नोएडा सुपर किंग्स ने हराया था। दूसरा मुकाबला 1 सितंबर को हुआ, जिसमें कानपुर की टीम ने मेरठ को हराकर जीत दर्ज की थी। तीसरा मुकाबला 2 सितंबर को हुआ, जिसमें काशी रुद्राश की टीम से कानपुर को हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच 4 सितंबर को गोरखपुर से था, उसमें भी कानपुर को हर का सामना करना पड़ा।
गोरखपुर अपने दोनों मुकाबले हारा
गोरखपुर टीम का पहला मुकाबला लखनऊ फाल्कंस के बीच 31 अगस्त को हुआ था, जिसमें सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस की टीम ने जीत दर्ज की थी। वहीं, एक सितंबर को दूसरा मुकाबला नोएडा सुपर किंग्स से साथ हुआ। उसमें भी गोरखपुर को हार का सामना करना पड़ा था।
जीत बरकरार रखने उतरेगी लखनऊ की टीम
शाम को 7:30 बजे काशी रुद्राश और लखनऊ फाल्कंस के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम अपनी जीत बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। अपने पहले मुकाबले में लखनऊ ने गोरखपुर को सुपर ओवर में हराया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में लखनऊ को नोएडा सुपर किंग से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे मुकाबले में लखनऊ ने कानपुर सुपरस्टार को हराया था। अब आज फिर से लखनऊ अपने जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी, लेकिन काशी रुद्राश की टीम भी किसी मायने में कम नहीं दिख रही है। इसलिए इन दोनों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होगा।