आगरा में घर के बाहर सोते समय किसान की हत्या:धारदार हथियार से हमला

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के थाना बासौनी इलाके में घर के बाहर चारपाई पर सोते समय बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया। अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी। सुबह जब परिजन जागे, तो चारपाई पर खून से लतपथ शव को देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या

जानकारी के मुताबिक थाना बासौनी क्षेत्र के उमरेठा गांव का रहने वाला 58 वर्षीय रामसरन पुत्र सूरज भदोरिया रोज की तरह अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। परिजनों के मुताबिक देर रात अज्ञात लोगों ने किसी धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक किसान के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान है।

किसी से कोई भी रंजिश ना होने की बात

मृतक किसान के दो पुत्र हैं। बड़ा लड़का बाहर नौकरी करता है। वहीं दूसरा लड़का घर पर रहता है। परिजनों ने किसी से कोई भी रंजिश ना होने की बात कही है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।