(www.arya-tv.com) हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने मवाना रजिस्ट्री कार्यालय व सीओ ऑफिस पर ताला लगाया। तहसील परिसर में हड़ताल कर धरने पर बैठे वकील बार एसोसिएशन मवाना ने तय किया है। जब तक हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वकीलों पर लिखे मुकदमे वापस नहीं होंगे, वो नहीं तो सरकारी कार्यालय में काम होने देंगे। और ना ही खुद काम करेंगे। सुबह 10:00 बजे पहुंच कर सभी कार्यालय पर ताला लगा दिया। वकील हड़ताल कर प्रदर्शन करने लगे।
महिला वकील ने सिपाही पर अभद्र व्यवहार का आरोप
सिपाही ने महिला वकील को टक्कर मारी थी। वकीलों और पुलिस के बीच विरोध की शुरूआत बीते शुक्रवार हुई थी। जब कार में सवार होकर महिला वकील प्रियंका त्यागी अपने पिता और दो लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद जा रही थी। तभी गढ़ रोड पर एक होटल के पास पहुंचने पर एक सिपाही ने महिला वकील को लेपर्ड बाइक से टक्कर मार दी। महिला वकील ने सिपाही पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों तरफ से मुकदमे कराए गए और वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया।
हापुड़ में वकीलों पर हुआ लाठीचार्ज को लेकर मंगलवार को महिला वकील पर एफआईआर दर्ज कराकर विरोध हंगामा कर दिया था। इसके बाद पुलिस उन वकीलों को हटाने गई।तो नोंकझोंक हो गई। इसके बाद तमाम वकील पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर वकीलों को खदेड़ा और कोर्ट परिसर के अंदर किया। लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों पर मुकदमे पुलिस के लाठीचार्ज से तमाम वकीलों को चोटे भी आई थी।
सरकारी कार्यालय में काम नहीं होने देंगे
तहसील पहुंचकर वकीलों ने सभी कार्यालय पर ताला लगा दिया। वकील हड़ताल कर प्रदर्शन करने लगे। मवाना रजिस्ट्री कार्यालय व सीओ ऑफिस पर ताला लगाया। तहसील परिसर में हड़ताल कर धरने पर बैठे वकील बार एसोसिएशन मवाना ने तय किया है कि जब तक हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वकीलों पर लिखे मुकदमे वापस नहीं होंगे, वो नहीं तो सरकारी कार्यालय में काम होने देंगे और ना ही खुद काम करेंगे।