खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, होमगार्ड को जमकर पीटा

## Lucknow UP
  • खनन विभाग मे ही तैनात है हामगार्ड,रेत से भरी बग्गियां रोकने पर हुआ हमला
  • पीड़ित ने एसपी से की मुकदमा दर्ज करवाने की मांग

शाहजहांपुर। बेखौफ खनन माफियाओ ने रेत से भरी बग्गी को रोकने पर खनन विभाग मे ही तैनात एक होमगार्ड की डंडों व लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। पीड़ित होमगार्ड ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है वही जिले के खनन अधिकारी ने भी स्थानीय पुलिस को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

मामला शाहजहांपुर के सदर थाने का है जहां पर खनन विभाग मे तैनात होमगार्ड परविंदर सिंह शनिवार की सुबह अपनी ड्यूटी समाप्त करके सुबह आठ बजे वापस लौट रहा था। ककरा से लोहरो वाले तिराहे के पास उसने तीन रेत से भरी बग्गी देंखी जिसे देखकर परविंदर ने उन्हे रुकने का इशारा किया। होमगार्ड को देखकर बग्गी पर बैठे नौशाद,दिलशाद व मुन्ना ने उस पर हमला बोल दिया और डंडों व लात घूसों से उसे बुरी तरह से पीटना शुरु कर दिया। होमगार्ड के द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरो ने उसे बदमाशों से किसी तरह से बचाया। पीड़ित होमगार्ड का कहना है कि उसने तुरन्त घटना स्थल से ही हद्दफ पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों को फोन से इसकी सूचना दी पर जब तक पुलिस वहां पर पंहुचती तीनो आरोपी होमगार्ड को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित होमगार्ड ने इसकी जानकारी जिले के खनन अधिकारी को भी दी जिस पर उन्होने सदर थाने के थानाध्यक्ष को घटना पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है वहीं होमगार्ड ने शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत पत्र देकर तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है। खबर लिखे जाने तक घटना की एफआईआर दर्ज नही की गयी। दर्ज्