नॉनवेज और शराब ज्यादा पीने को लेकर खुन्नस हुई और फिर मोबाइल के झगड़े में कर दिया मर्डर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर मर्डर केस का पुलिस ने चंद घंटे में ही खुलासा कर दिया। मृतक के पांच दोस्तों ने ही मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसके बाद शव ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन लोडर नहीं मिला। डर के चलते शव को गार्डन में छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल की तो परत दर परत हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया। जबकि फरार एक युवक की तलाश में दबिश दे रही है।

नॉनवेज, शराब और फिर झगड़े में पांच युवकों ने मिलकर दोस्त को मार डाला

एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के यूपी ट्रांसपोर्ट भवन में परिसर में जूही बंबुरहिया निवासी संतोष का रक्तरंजिशत शव पड़ा मिला था। परिवार के लोगों ने यूपी ट्रांसपोर्ट भवन के चौकीदार समेत अन्य मृतक के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए बाबूपुरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने एफआईआर में नामजद चौकीदार अशोक व भाटे को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 30 अगस्त को ट्रांसपोर्ट भवन की छत पर मृतक संतोष, उसके साथी अशोक कुमार, लालू उर्फ लाल सिंह, छुच्छी उर्फ इम्तियाज और जितेंद्र उर्फ भाटे एक साथ नॉनवेट खाने के साथ ही शराब पीकर सोए थे। संतोष ने पार्टी के दौरान ज्यादा नॉनवेज खाने के साथ ही शराब भी हिस्से से ज्यादा पी ली थी। इसी बात को लेकर दोस्तों में खुन्नस सवार थी। सुबह सोकर संतोष उठा तो देखा कि उसका मोबाइल छुच्छी के हाथ में है। इस बात का विरोध किया तो दोनों का झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पांच दोस्तों ने मिलकर संतोष को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीटा, लटाई से आंख फोड़ दी। इसके बाद गला घोंटकर हत्या करने के बाद मौके से भाग निकले।

लोडर नहीं मिलने पर शव ठिकाने नहीं लगा सके

शव ठिकाने लगाने के लिए 31 अगस्त की रात को 8 बजे हत्यारोपियों ने अपने एक लोडर चालक मित्र मिथुन पल्लेदार का शव ठिकाने लगाने के लिए लोडर मंगाया था। सभी ने मिलकर शव को गद्दे में लपेटा और एसोसिएशन के चौकीदार कक्ष में शव को रख दिया था। लेकिन मिथुन ने संदेह होने पर लोडर लेकर नहीं पहुंचा। इससे हत्यारोपी सभी पांचों दोस्त डर गए और भवन परिसर में बने गार्डन में खींचकर शव को फेंक दिया और भाग निकले।

4 हत्यारोपी अरेस्ट, एक फरार, पुलिस को 25 हजार का इनाम

एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने बताया कि मुंशीपुरवा निवासी 55 वर्षीय अशोक कुमार, यहीं का रहने वाला 32 वर्षीय जितेंद्र उर्फ भाटे, 40 वर्षीय निवासी लालू उर्फ लाल सिंह और मिथुन को अरेस्ट कर लिया। जबकि मुख्य हत्यारोपी छुच्छी उर्फ इम्तियाज हत्याकांड के बाद से फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।जघन्या हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने पर पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।