यूपी में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर:मिर्जापुर, रामपुर और कानपुर देहात समेत नौ जिलों के डीएम बदले गए

# ##

(www.arya-tv.com)  2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने नौ जिले के जिला अधिकारियों का तबादले कर दिया है। शुक्रवार को जारी की गई सूची में तीन सीनियर आईएएस और 12 आईएएस को नई तैनाती दी गई है। जिलों में हुए तबादलों में बिजनौर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, रामपुर, बस्ती, मिर्जापुर, एटा, ललितपुर, कानपुर देहात, जिले के डीएम में नई तैनाती दी गई।

इन अफसरों को मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कुल 9 IAS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। सुबह तीन और रात में अफसरों के ट्रांसफर किए गए। उमेश मिश्र को डीएम बिजनौर को कुशीनगर की जिम्मेदारी मिली है। महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण को डीएम संतकबीर नगर बनाया गया है। दिव्या मित्तल को मिर्जापुर को डीएम बस्ती बनाया गया है। रवींद्र कुमार मन्दार को रामपुर से डीएम बिजनौर बनाया गया है। प्रियंका निरंजन को डीएम बस्ती से मिर्जापुर का जिला अधिकारी बनाया गया है।

आईएएस अंकित अग्रवाल को एटा से डीएम रामपुर के पद पर तैनाती दी गई है। प्रेम रंजन सिंह को CEO BIDA से डीएम एटा बनाया गया है। वहीं, अक्षय त्रिपाठी को विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स से ललितपुर DM बनाकर भेजा गया है।आईएएस आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। नेहा जैन को कानपुर देहात की डीएम विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एमडी बनाई गई हैं। इसके अलावा रमेश रंजन को अपर आयुक्त गन्ना विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

सीनियर आईएएस अफसर को मिली तैनाती

शुक्रवार सुबह तीन सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया। ACS पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त 1987 बैच के हेमंत राव रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन बनाया गया। हेमंत राव अगले साल 2024 फरवरी में रिटायर होंगे। सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया। वहीं, नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में तैनात किया गया।