(www.arya-tv.com) बरेली के शाही थाना क्षेत्र में दस दिन पहले हुई 35 साल की वीरवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पिछले 110 दिन में यह छठी महिला की हत्या है। जिनमें पुलिस एक हत्याकांड के नामजद दो आरोपियों को जेल भेज सकी है। लेकिन हत्या के खुलासे में पुलिस उलझ रही है। कई बार नजदीकी पर फोकस कर जांच कर आगे बढ़ा रही है तो कभी परिवार के लोगों के बयान मेल नहीं खा रहे। फिलहाल हत्या के केस का खुलासा पुलिस के लिए मुसीबत बना हुआ है।
23 अगस्त को जंगल में गई थी वीरवती
बरेली के शाही थाना क्षेत्र के सेवा ज्वालापुर गांव निवासी घनश्याम पंजाब में रहकर छोले भटूरे का काम करता है। उनकी पत्नी वीरवती (35 साल) अपने चार बच्चों के साथ गांव सेवा ज्वालपुर में रहती थी। महिला अपने जेठ के साथ मिलकर खेती का भी काम कर लेती थी। महिला का पति पंजाब में रहता है।
9 अगस्त की सुबह वीरवती अपने घर से खेत में खाद और दवाई डालने की बात कहकर घर से निकली। इस दौरान वह दोपहर तक नहीं लौटी। बारिश होने के चलते बच्चे घर पर मां का इंतजार करते रहे, इस बीच दोपहर को जेठ, जिठानी और अन्य लोग देखने पहुंचे लेकिन वहां वीरवती नहीं मिली।
अब जानिए क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट
महिला के खेत से करीब 400 मीटर दूर लाश मिली। महिला के कपड़े भी अस्त व्यस्त थे। महिला की हत्या की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, सीओ हर्ष मोदी, शाही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दिन भर बारिश हुई।