खत्म हुई कचहरी रोड पर सीवर भराव की समस्या:नाला सफाई के दौरान बंद कर दिए गए थे चैंबर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) सिविल लाइंस में आए दिन सड़कों पर गंदा पानी भरने का मामला नगर निगम सदन में उठने के बाद जलकल विभाग की जांच में जल निगम की लापरवाही की पोल खुल गई है। अंबा नर्सिंग होम के पास गहरी सीवर लाइन के चैंबर में बोरियां लगाकर बंद किया गया था। इसे हटाया गया है। अब यहां सीवर भराव न होने का दावा किया जा रहा है। 2 साल से ये समस्या बनी हुई थी।

370 करोड़ रुपए से की गई थी सफाई
सीसामऊ नाले का पानी भैरोंघाट चौराहे पर बने टैपिंग प्वाइंट से वीआईपी रोड में ग्रीन पार्क चौराहा, एमजी कॉलेज चौराहा, अंबा नर्सिगहोम, कचहरी रोड, वन क्षेत्र होते हुए जाजमऊ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जाता है। जल निगम ने सृष्टि कंपनी से 370 करोड़ रुपए से गंगा किनारे के इलाकों में गहरी सीवर लाइनों की मरम्मत और उन्हें मजबूत करने के लिए लाइनिंग (स्टील के तार युक्त विशेष प्रकार की प्लास्टिक की चादर बिछाना) का कार्य कराया।

26 अगस्त को सदन में उठा था मामला
7 साल पहले शुरू हुआ यह कार्य दो साल पहले पूरा हो गया था। लेकिन सिविल लाइंस के ग्रीनपार्क चौराहा और कचहरी रोड स्थित अंबा नर्सिंग होम के पास गहरी सीवर लाइन बैक फ्लो होने और इनके चैंबरों से पानी निकालकर सड़क पर भरने की समस्या खत्म नहीं हो पाई थी। सिविल लाइंस यह के पार्षद यशपाल सिंह ने 26 अगस्त को नगर निगम सदन में यह मामला उठाया था।

चैंबर खुलवाकर कराई गई जांच
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर जलकल विभाग के जीएम केपी आनंद ने 30 अगस्त को जोन 4 के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता और जोन-1 के प्रभारी अभियंता फरहद हुसैन के साथ भैरोंघाट चौराहे से अंबा नर्सिंगहोम तक गहरी सीवर लाइन के सभी चैंबर खुलवाकर जांच कराई गई।

बोरों में ठूसकर रोका लगाया गया था
जोन 1 के प्रभारी अभियंता ने बताया कि अबा नर्सिंगहोम के पास स्थित गहरी सीवर लाइन के चैंबर में लोहे की प्लेट लगी थी और उससे एमजी कालेज चौराहे की तरफ करीब 20 फीट दूर स्थित दूसरे चैंबर से गहरी सीवर लाइन के पाइप में बोरों को ठूसकर रोका लगाया गया था, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी। चैंबर में ऊपर तक पानी भरा था। इसी वजह से वहां और ग्रीन पार्क चौराहे पर चैंबरों से पानी सड़कों पर बहता था।