‘नच बलिए’ के सेट पर सास-ससुर ने आकर रवीना टंडन को किया बर्थडे विश

Fashion/ Entertainment

रवीना टंडन इन दिनों ‘नच बलिए 9’ को जज कर रही हैं । आज रवीना का 45वां बर्थडे है। नच बलिए के सेट पर जब उन्हें बर्थडे विश किया गया तो वो इमोशनल हो गईं। सेट पर रवीना के माता-पिता, सास-ससुर और बेटियां आई थीं । रवीना अपने पिता को देखकर इमोशनल हो गईं ।
इस मौके पर रवीना ने कहा- यह मेरा अब तक का बेस्ट बर्थ डे है। मेरे माता-पिता, सास-ससुर पहली बार सेट पर आए हैं और यह बहुत ही स्पेशल है। इस दिन से बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है। यह मेरी जिंदगी का बेस्ट टाइम है।’
इसके अलावा रवीना के पति ने रात 12 बजे उन्हें सरप्राइज दिया । रवीना ने पति के साथ अपनी फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है । फोटो पर रवीना ने लिखा, ‘लंबे शूट के बाद रात 12 बेस्ट सरप्राइज मिला ।’

रवीना की अपने परिवार के साथ बर्थडे मनाते कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं । रवीना ने परिवार के साथ रात 12 बजे केक काटा । इस दौरान रवीना ब्लैक ड्रेस में दिखाई दीं । एक फोटो में रवीना अपने पति को गले लगाए नजर आ रही हैं ।
कुछ समय पहले नच बलिए 9 को होस्ट कर रहे मनीष पॉल और शो को जज कर रही रवीना टंडन के बीच काफी बहस हो गई थी। ये बहस इतनी बढ़ गई कि रवीना टंडन ने माइक फेंककर अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गई थी। जिसके कारण एपिसोड की शूटिंग को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।