(www.arya-tv.com) बरेली सर्किट हाउस के पास कार चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। कार चलाते समय ही कार चालक बेसुध हो गए। जिसके बाद कार ने तीन बाइकों में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने पीछा किया तो कार रुक गई। जैसे ही देखा कि कार चालक की हालत बेसुध है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सर्किट हाउस के पास की है घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक एक कार सर्किट हाउस के पास से जा रही थी। अचानक वह बेकाबू हो गई और उसने सामने से आ रही एक के बाद एक 3 बाइकों कोटक्कर मार दी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद कार एक पोल से टकराकर रूक गई।
मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को सड़क किनारे कर पुलिस को सूचना दी गई चौकी चौराहा इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को जिला अस्पताल भेजा। हादसे में बाइक सवार इज्जतनगर निवासी गजेंद्र सिंह घायल हो गए। वहीं राजेश नाम के युवक को भी चोट लगी है। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। ग्रीन पार्क निवासी मोहित अपने पिता उदय के साथ कार से जा रहे थे। अचानक उन्हें दौरा पड़ गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं आई है।