बॉलीवुड फिल्म ‘गजनी’ से करियर की शुरुआत करने वाली दक्षिण भारतीय हीरोइन असिन थोट्टुमकल ने धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा में अपने कदम जमाए, कारोबारी परिवार की इस बेटी ने बॉलीवुड में अपना बेहतरीन जादू भी चलाया, लेकिन अब वो फिल्मी दुनिया से दूर चली गई हैं, 26 अक्टूबर 1985 को केरल में असिन का जन्म हुआ था। आज उनका जन्मदिन है। 
असिन करीब एक दशक पहले तमिल फिल्मों में पहली बार नजर आईं थीं। दर्शकों पर अपनी कातिलाना मुस्कान से जादू चलाने वाली असिन ने तमिल फिल्मों में पैर जमाने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया।
2008 में रिलीज हुई असिन की पहली हिंदी फिल्म ‘गजनी’ सुपरहिट रही थी। हालांकि इसके बाद सलमान खान और अजय देवगन के साथ ‘लंदन ड्रीम्स’ बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।
असिन ने सलमान खान के साथ दो फिल्में ‘लंदन ड्रीम्स’ और ‘रेडी’ में काम किया है। रेडी की सफलता के बाद से ही उन्हें बॉलीवुड में अच्छे ऑफर मिलने लगे थे। असिन सलमान खान को काफी लकी मानती हैं। उनका कहना है कि वो आज बॉलीवुड में जो कुछ भी हैं उसमें सलमान का बड़ा रोल है। सलमान काफी अच्छे कलाकार हैं और बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उनकी तारीफ जितनी की जाए कम है।
असिन ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी की है। साल 2017 में उन्होंने एक बेटी को जन्म भी दिया था । एक साल तक आसिन ने अपनी बेटी को मीडिया के सामने आने नहीं दिया । यहां तक कि बेटी का नाम क्या है, ये भी किसी को नहीं पता था ।
