नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटे हैं सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत पड़ती है। जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 40 सीटे हैं।
जेजेपी का बीजेपी से गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने वीडियो जारी कर तीखा हमला बोला है।
तेजबहादुर ने इसे हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी बताते हुए कहा है कि आपको विपक्ष में बैठना चाहिए था। जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए और गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।
