सबसे बहुप्रतीक्षित “दबंग 3” का ट्रेलर एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है जिसे बीते दिन शानोशौकत के साथ रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर के आधिकारिक रिलीज से पहले, निर्माताओं द्वारा चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, इंदौर, मुंबई और लखनऊ में प्रशंसकों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था।
फ़िल्म के ट्रेलर को पूरे भारत से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ऐसे में दबंग 3 के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च को मिल रही अद्भुत प्रतिक्रिया पर खुशी व्यक्त की है और लिखते है, “The reaction ‘Dabangg 3’ Trailer Launch got from the fans in all the 10 cities was amazing! #Dabangg3Trailer”
ट्रेलर में हमें बस इसकी झलकभर देखने मिली है कि कैसे यह साल की सबसे बड़ी मनोरंजक फ़िल्म एंटरटेनमेंट, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपुर होने वाली है। यही नहीं, ट्रेलर रिलीज से पहले दबंग 3 के निर्माता व्यक्तिगत करैक्टर पोस्टर जारी करते हुए दर्शकों के बीच उत्साह बनाए रखने में कामयाब रहे है।
साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “दबंग 3” प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
